Saturday, March 9, 2019

आइए दुआ करें

السلام علیکم !!

अस्सलामु अलैकुम

الله

या अल्लाह जिस तरह तूने

جس طرح تونے

حضرت اسماعیل کو قربانی کے وقت محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत इस्माइल को कुर्बानी के वक्त महफूज रखा
حضرت عیسی کو سولی پر محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत ईसा को सूली पर महफूज रखा
حضرت ابراہیم کو آگ سے محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत इब्राहिम को आग से महफूज रखा
حضرت  موسی کو فرعون کے حملے سے محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत मूसा को फिरौन के हमले से महफूज़ रखा
حضرت یونس کو مچھلی کے پیٹ میں محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत यूनुस को मछली के पेट में महफूज रखा
حضرت نوح کو طوفان سے کشتی میں محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत नूह को तूफान से कश्ती में महफूज रखा
اللہ ایسے ہی اپنی رحمت سے اس دعا کے لکھنے والے و پڑھنے والے اور اس کو آگے پیچھے والے  اور ان سب
کے تمام گھر والوں کو
بر مصیبت، ڈر آزمائش، افلاس، تنگی قرض، مرض، دھوک
بیماری اور ہر پریشانی سے محفوظ رکھنا۔۔۔ آمین

अल्लाह ऐसे ही अपनी रहमत से इस दुआ के लिखने वाले और पढ़ने वाले और उसके अगले पिछले वाले उन सब के तमाम घर वालों को हर मुसीबत डर आजमाइश तंगी और क़र्ज़ भूख बीमारी और परेशानी से महफूज रखना

आमीन

आइए दुआ करें

السلام علیکم !!

अस्सलामु अलैकुम

الله

या अल्लाह जिस तरह तूने

جس طرح تونے

حضرت اسماعیل کو قربانی کے وقت محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत इस्माइल की कुर्बानी के वक्त महफूज रखा
حضرت عیسی کو سولی پر محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत ईसा को सूली पर महफूज रखा
حضرت ابراہیم کو آگ سے محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत इब्राहिम को आग से महफूज रखा
حضرت  موسی کو فرعون کے حملے سے محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत मूसा को फिरौन उनके हमले से नहीं रखा
حضرت یونس کو مچھلی کے پیٹ میں محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत यूनुस को मछली के पेट में महफूज रखा
حضرت نوح کو طوفان سے کشتی میں محفوظ رکھا۔۔۔

हजरत मूसा को तूफान से कश्ती में महफूज रखा
اللہ ایسے ہی اپنی رحمت سے اس دعا کے لکھنے والے و پڑھنے والے اور اس کو آگے پیچھے والے  اور ان سب
کے تمام گھر والوں کو
بر مصیبت، ڈر آزمائش، افلاس، تنگی قرض، مرض، دھوک
بیماری اور ہر پریشانی سے محفوظ رکھنا۔۔۔ آمین

अल्लाह ऐसे ही अपनी रहमत से इस दुआ के लिखने वाले और पढ़ने वाले और उसके अगले पिछले वाले उन सब के तमाम घर वालों को हर मुसीबत डर आजमाइश तंगी और क़र्ज़ भूख बीमारी और परेशानी से महफूज रखना

आमीन

Friday, June 8, 2018

निगाह नीची रखो

पर्दा करो क्योंकि तुम किसी बाप का ग़ुरूर हो,

पर्दा करो क्योंकि तुम किसी भाई की ग़ैरत हो,

पर्दा करो क्योंकि तुम किसी शौहर की इज़्ज़त हो,

पर्दा करो क्योंकि तुम किसी घर की ज़ीनत हो,

पर्दा करो क्योंकि पर्दा हया का ज़ेवर है,

पर्दा करो क्योंकि पर्दे मे औरत की शान है,

पर्दा करो क्योंकि तुम कोई मामूली सामान नही हो,

बल्कि इस्लाम की शहज़ादी हो
और कोई शहज़ादी इस तरह मामूली नही
ज़िसके उपर हर किसी की निगाह उठ जाये..

👌👌👌👌👌👌👌
मर्दो के लिए.....
निगाह नीची रखो - कि तुमसे तुम्हारी माँ की तरबियत की पहचान होगी, वही माँ जिसके क़दमों में जन्नत है।

निगाह नीची रखो - कि वो भी किसी की बहन है तुम्हारी बहन की तरह।

निगाह नीची रखो - कि तुम अपनी बीवी का एतबार, वफ़ा और ग़ुरूर हो, उसकी नज़रें नीची हो जाती है जब कोई उसे ताना देता है कि "हाँ पता है,तुम्हारे शौहर तुम्हें कितना चाहते हैं ?"

निगाह नीची रखो - कि तुम्हें अल्लाह ने औरतों पर क़व्वाम( संरक्षक,यानि अच्छी तरह रक्षा करने वाला ) बनाया है।

निगाह नीची रखो - कि ये शराफ़त की अलामत है।

निगाह नीची रखो - कि हुज़ूर, खलीफ़ा और सहाबा निगाह नीची रखते थे।

निगाह नीची रखो - क्योंकि तुम कोई मामूली इंसान नहीं, मुसलमान हो, इमानवाले हो, सबसे बेहतरीन उम्मह के पैरोकार हो।

निगाह नीची रखो - कि तुम इस्लाम के शहज़ादे हो, क़ुरआन में अल्लाह ने पहले मर्दों को निगाह नीची रखने को कहा है।

निगाह नीची रखो - ताकि ग़ैर मज़हब की औरतें कहें कि ईमानवाले मर्द कितने शरीफ होते हैं। मुसलमानों के मोहल्ले, गली,गाँव में हर औरत सुरक्षित है।

निगाह नीची रखो - ताकि दंगों के बाद ग़ैर मजहब की औरतें इस बात की गवाही दें कि ईमानवाले मर्द, लड़ाई झगड़ों और दंगों में भी औरतों की इज़्ज़त का ख़याल करते हैं।

Saturday, June 2, 2018

मस्जिद-ए-नबवी

मस्जिद-ए-नबवी

हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जमाने में इस्लाम के सारे मामलात मस्जिद-ए-नबवी में हल होते थे ।

मस्जिद का इस्तेमाल मुसलमान अपनी जिंदगी से ताल्लुक रखने वाले हर मामलों के मशवरा के लिए करते थे ।

ज्यादातर आहकाम ए नबवी मस्जिद ए नबवी से जारी हुए ।

यहां बाहर के लोग आते थे और इस्लाम के बारे में जानते थे ।

कुछ सहाबी मस्जिद में ही रहते थे ।

इस्लामी निजाम में मस्जिदें मुसलमानों का मरकज़ हुआ करती थी ।

जिसमें मुस्लिम मिलते थे और अपने आपस के हालात का बयां करते थे और मशवरे और एहकाम जारी होते थे ।

मस्जिदों पर ताले नहीं थे मस्जिदों में कारोबार नहीं होता था ।

मस्जिदों में नमाज होती थी और इस्लाम से ताल्लुक रखने वाले अपने मसाइल के हल के लिए मस्जिदों का रुख करते थे ।

आज मस्जिदें बंद रहती हैं सिर्फ नमाजों के वक़त खुलती हैं सिर्फ नमाज होती है ।

इमामों का काम सिर्फ नमाज तक रह गया है ।

आओ हम सब मिलकर हमारे मोहल्ले की हमारे शहर की हमारी गली की मस्जिदों को मस्जिद-ए-नबवी की तर्ज पर बनाएं ।

और हम सब मिलकर अपने इलाके के लोगों को उस से जोड़ें उनके मसाइल को हल करें उनकी मदद करें उनकी दुनियावी मामलात में उनके साथ खड़े हो ।

बैतूल माल बनाएं जिसमें गरीबों बेसहारा लोगों यतीमों विधवाओं तलाकशुदा औरतों बीमारों की मदद करें।

और अपने इलाके के मसाइल को हल करें आपस के झगड़ों को निपटाने में उनकी मदद करें ।

मुसलमानों को दुनिया के अंदर फिर आगे बढ़ने की यही तरतीब है ।

या अल्लाह हमारी मस्जिदों को मस्जिद-ए-नबवी की तर्ज पर बना दे जो भले ही दिखने में सादा हो लेकिन हमारे मुसलमान भाइयों के लिए अपनी परेशानियों अपनी मुसीबतों ,तकलीफों को दूर करना कि करने की जगह हो ।

हर मस्जिद में कुछ 1 लोग इकट्ठा हो एक छोटी सी शूरा बनाएं मशवरा करें और लोगों को मस्जिद के निजाम से जोड़ें जैसा हमारे नबी अकरम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने किया था ।

मस्जिदों का निजाम ऐसा कर दे कि हर मुसलमान अपने हर मामले के लिए मस्जिद का रुख करें ।

अगर नबी से मोहब्बत है अल्लाह से मोहब्बत है तो हमें अपने मुसलमान भाइयों से भी मोहब्बत करना होगी हमें गरीबों , मिस्कीनों से भी मोहब्बत करना होगी हमें जरुरतमंदों से भी मोहब्बत करना होगी ।

आओ हम सब मिलकर हम सब की तकलीफों को दूर करने का जरिया बने।

आमीन

अल्लाह हमारी कोशिशों को कुबूल फरमाए

Saturday, December 2, 2017

माँ

गिनती नही आती मेरी माँ को यारों,
मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है.☺
========================
जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था
========================
सब कह रहें हैं
              आज माँ का दिन है
वो कौन सा दिन है..
              जो मां के बिन है
========================
*सन्नाटा छा* गया *बटवारे* के *किस्से* में...🙏

जब *माँ* ने पूछा *मैं* हूँ किसके *हिस्से* में.....!!!
========================
*✍.... घर की इस बार*

*मुकम्मल तलाशी लूंगा!*

*पता नहीं ग़म छुपाकर*

*हमारे मां बाप कहां रखते थे...?*😔
========================
*एक अच्छी माँ हर किसी*
*के पास होती है लेकिन...*

*एक अच्छी औलाद हर*
*माँ के पास नहीं होती...*
========================
जब जब कागज पर लिखा , मैने 'माँ' का नाम
कलम अदब से बोल उठी , हो गये चारो धाम
========================
माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ

उससे बडा भी कोई हो तो भी बताना.....
========================
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है .🙂
========================
*👵माँ को देख,*
*मुस्कुरा😊 लिया करो..*

*क्या पता किस्मत में*
*हज़ लिखा ही ना हो*
========================
*​मौत के लिए बहुत रास्ते हैं ​पर*....
  *जन्म लेने के लिए ​केवल*
           *माँ​​* ✍.
========================
माँ के लिए क्या लिखूँ ? माँ ने खुद मुझे लिखा है ✍🙏 😘
========================
*दवा असर ना करें तो*
*नजर उतारती है*

*माँ है जनाब...*
*वो कहाँ हार मानती है*।
Accha lge to jrur dosto ko send krna... maa..aakhir ..maa..hoti..hai.

Tuesday, October 10, 2017

आखिर यह भी तो नही रहेगा

*""*

*🔵 एक फकीर अरब मे हज के लिए पैदल निकला। रात हो जाने पर एक गांव मे जाफ़र नामक व्यक्ति के दरवाजे पर रूका। जाफ़र ने फकीर की खूब सेवा किया। दूसरे दिन जाफ़र ने बहुत सारे उपहार दे कर बिदा किया। फकीर ने दुआ किया -"खुदा करे तू दिनों दिन बढता ही रहे।"*

*🔴 सुन कर जाफ़र हंस पड़ा और कहा -"अरे फकीर! जो है यह भी नहीं रहने वाला है"। यह सुनकर फकीर चला गया ।*

*🔵 दो वर्ष बाद फकीर फिर जाफ़र के घर गया और देखा कि जाफ़र का सारा वैभव समाप्त हो गया है। पता चला कि जाफ़र अब बगल के गांव में एक जमींदार के वहां नौकरी करता है। फकीर जाफ़र से मिलने गया। जाफ़र ने अभाव में भी फकीर का स्वागत किया। झोपड़ी मे फटी चटाई पर बिठाया ।खाने के लिए सूखी रोटी दिया।*

*🔴 दूसरे दिन जाते समय फकीर की आखों मे आंसू थे। फकीर कहने लगा अल्लाह ये तूने क्या किया?*

*🔵 जाफ़र पुनः हंस पड़ा  और बोला -"फकीर तू क्यों दुखी हो रहा है? महापुरुषों ने कहा है -"खुदा  इन्सान को जिस हाल मे रखे  खुदा को धन्यवाद दे कर खुश रहना चाहिए।समय सदा बदलता रहता है और सुनो यह भी नहीं रहने वाला है"।*

*🔴 फकीर सोचने लगा -"मैं तो केवल भेस से फकीर हूं सच्चा फकीर तो जाफ़र तू ही है।"*

*🔵 दो वर्ष बाद फकीर फिर यात्रा पर निकला और जाफ़र से मिला तो देख कर हैरान रह गया कि जाफ़र तो अब जमींदारो का जमींदार बन गया है। मालूम हुआ कि हमदाद जिसके वहां जाफ़र नौकरी करता था वह संतान विहीन था मरते समय अपनी सारी जायदाद जाफ़र को दे गया।*

*🔴 फकीर ने जाफ़र से कहा - "अच्छा हुआ वो जमाना गुजर गया। अल्लाह करे अब तू ऐसा ही बना रहे।"*

*🔵 यह सुनकर जाफ़र फिर हंस पड़ा  और कहने लगा - "फकीर!  अभी भी तेरी नादानी बनी हुई है"।*

*🔴 फकीर ने पूछा क्या यह भी नही रहने वाला है? जाफ़र ने उत्तर दिया -"या तो यह चला जाएगा या फिर इसको अपना मानने वाला ही चला जाएगा। कुछ भी रहने वाला नहीं है। और अगर शाश्वत कुछ है तो वह है परमात्मा और इसका अंश आत्मा। "फकीर चला गया ।*

*🔵 डेढ साल बाद लौटता है तो देखता है कि जाफ़र का महल तो है किन्तु कबूतर उसमे गुटरगू कर रहे हैं। जाफ़र कब्रिस्तान में सो रहा है। बेटियां अपने-अपने घर चली गई है।बूढी पत्नी कोने मे पड़ी है ।*

*"कह रहा है आसमां यह समां कुछ भी नहीं।*
*रो रही है शबनमे नौरंगे जहाँ कुछ भी नहीं।*
*जिनके महलों मे हजारो रंग के जलते थे फानूस।*
*झाड़ उनके कब्र पर बाकी निशां कुछ भी नहीं।"*

*🔵 फकीर सोचता है -" अरे इन्सान ! तू किस बात का  अभिमान करता है? क्यों इतराता है? यहां कुछ भी टिकने वाला नहीं है दुख या सुख कुछ भी सदा नहीं रहता।*

*🔴 तू सोचता है - "पड़ोसी मुसीबत मे है और मैं मौज में हूं। लेकिन सुन न मौज रहेगी और न ही मुसीबत। सदा तो उसको जानने वाला ही रहेगा।*

*"सच्चे इन्सान हैं वे जो हर हाल मे खुश रहते हैं।*
*मिल गया माल तो उस माल मे खुश रहते हैं।*
*हो गये बेहाल तो उस हाल मे खुश रहते हैं।"*

*🔵 धन्य है जाफ़र तेरा सत्संग  और धन्य हैं तुम्हारे सद्गुरु। मैं तो झूठा फकीर हूं। असली फकीर तो तेरी जिन्दगी है।*

*🔴 अब मैं तेरी कब्र देखना चाहता हूं। कुछ फूल चढा कर दुआ तो मांग लूं।*

*🔵 फकीर कब्र पर जाता है तो देखता है कि जाफ़र ने अपनी कब्र पर लिखवा रखा है-*

*🌹 "आखिर यह भी तो नहीं रहेगा"*

*JAHID*

Wednesday, October 4, 2017

कितना प्यारा SMS है सबको शेयर करें*

*कितना प्यारा SMS है सबको शेयर करें*

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*अल्लाह का वादा है 'जो तेरे* *नसीब में है वो तुझे ज़रूर मिलेगा,* *चाहे वो दो पहाड़ो के बीच क्यों न हो...* *और जो तेरे नसीब में नहीं वो* *हरगिज़ नहीं मिलेगा, चाहे वो तेरे दोनों होठों के दरमियान क्यों ना हो* *बेशक अल्लाह बेनियाज़ और बड़ी रहमत वाला है*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ رضي الله عنه. फरमाते है - किसी को दुःख देने वाला कभी खुश नहीं रहे सकता*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत उमर फारूक رضي الله عنه फरमाते है* *किसी की बे -बसी पे मत हँसो कल ये वक़्त तुम पर भी आसकता है।*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत उस्मान गनी رضي الله عنه. फरमाते है*
*किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो*
*क्योंकी तुम्हे उस के हर आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत अली رضي الله عنه. फरमाते है -* *मज़लूम और नमाज़ी की आह से डरो,* *क्योंकि आह किसी की भी हो* *अर्श को चीर कर اللّه के पास जाती है*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ رضي الله عنه. फरमाते है*
*उस दिन पे आंसू बहाओ जो तुम ने नेकी के बिना गुज़ारा हो*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत उमर फारूक رضي الله عنه.* *फरमाते है - ज़ालिमों को माफ़ करना मज़लूमों पे ज़ुल्म है*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत उस्मान गनी رضي الله عنه. फरमाते है- जुबां दरुस्त हो जाये तो*
*दिल भी दरुस्त हो जाता है*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
*हज़रत अली رضي الله عنه. फरमाते है-* *जहा तक हो सके लालच से* *बचो,लालच में ज़िल्लत ही ज़िल्लत है*
*दुसरो को इस तरह माफ़ करो जिस तरह الله तुम्हे माफ़ करता है*
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝_____🌹_____.