Wednesday, December 17, 2014

नमाज़

नमाज़
.
.
.
[1]- मुसलमानोँ के लिए
क़ब्र मेँ सबसे पहला सवाल
होगा नमाज़ का।
.
हर गुनाह मॉफ़ है, लेकिन
नमाज़ नहीँ, तो आज ही से
नमाज़ शुरु कीजिए..... .
.
.
[2]- एक वक़्त की नमाज़
पढ़ने पर 3 करोड़, 35
लाख, 54 हज़ार, 432 नेकियाँ मिलती हैँ।
.
ये हदीस ज़्यादा से
ज़्यादा लोगोँ को शेयर
करो, जिससे कि नमाज़
का शौक पैदा हो। .
.
.
[3]- नमाज़
FAJAR => Improve ur
Beauty. .
ZOHAR => in crease ur
Income.
.
ASAR => in crease ur
Health. .
MAGHRIB => make a
good Future.
.
ESHA => gives a
Peaceful Sleep. .
.
.
आइए जानते हैँ कि हम
नमाज़ मेँ किसी आयत
या सूरे को पढ़ते वक़्त
कितनी नेकियाँ कमाते हैँ
.
.
.
[4]- बिस्मिल्लाह
हिर्रहमानिर्रहीम .
हज़रत इब्ने अब्बास
रज़िअल्लाहु तआला अन्हु
फ़रमाते हैँ कि मोहम्मद
सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम
ने इरशाद फ़रमाया:- .
नमाज़ मेँ जब
बन्दा कहता है-
.
1- [ अल्लाह हु अकबर]
तो गुनाहोँ से पाक हो जाता है।
.
2-
[सना (सुब्हानका अल्लाहुम्मा)]
तो उस के हर बाल के बदले
एक साल की इबादत लिखी जाती है, और
क़ब्र
मेँ वसाअत होती है।
.
3- [तअव्वुज़ (अवूज़
बिल्लाहि मिनश्शइतानिर्रज
ीम)] तो उस पर मौत
की सख़्ती आसान
हो जाती है।
.
4-
[तस्मिया (बिस्मिल्लाह
हिर्रहमानिर्रहीम)]
तो {
1= चार हज़ार
नेकियाँ लिखी जाती हैँ,
2= चार हज़ार गुनाह
मॉफ़ किये जाते हैँ,
3= चार हज़ार मरातब
(मर्तबा) बढ़ते हैँ। }
.
5- [सूरह
फ़ातिहा (अल्हमदुलिल्लाह हिरब्बिल
आलमीन)]
तो हज व उमरह
का सवाब
मिलता है।
.
6- [ रुकूअ ] तो ओहद पहाड़
के बराबर सोना ख़ैरात
करने का सवाब
मिलता है।
.
7- [सुब्हान रब्बियल अज़ीम] तो अल्लाह
तआला की नाज़िल
करदा तमाम किताबोँ के
पढ़ने का सवाब
मिलता है।
. 8- [समिअल्लाहु लिमन
हमेदह] तो अल्लाह
तआला उस की तरफ़ नज़र
रहमत से देखता है।
.
9- [सजदा करना] तो क़ुरआन के हरुफ़ के
बराबर ग़ुलाम आज़ाद
करने
का सवाब मिलता है।
.
10- [सुब्हान रब्बियल ऑला] तो अल्लाह
तआला उसके लिये तमाम
इन्सानोँ, शैतानोँ और
जिन्नातोँ की तादाद के
बराबर
नेकियाँ लिखता है। .
11- [अत्तहयात
पढ़ता है]
तो जिहाद करने
वालोँ के
बराबर सवाब मिलता है।
.
12- [जब सलाम फेर कर
फ़ारिग़ होता है] तो उस
के लिये दोज़ख़ के
सातोँ दरवाज़े बन्द कर दिए जाते हैँ और
जन्नत के
आठोँ दरवाज़े खोल दिए
जाते हैँ
.
.
जब आप शेयर या लाइक करोगे तो शैतान
आपको रोकेगा, लेकिन
आप
रुकना मत और शेयर कर
देना।

No comments:

Post a Comment