Wednesday, January 20, 2016

ईमान कि खातिर सारी मुसीबत बरदाश्त कर ली

(ईमान कि खातिर सारी मुसीबत बरदाश्त कर ली)

⭐हज़रते आसिया रज़ियल्लाहु अन्हा फिरौन कि बीवी थी और फिरौन वो बदबख्त था जिसने खुदा होने का दावा किया था (माज़ अल्लाह)
हजरते आसिया रज़ियल्लाहु अन्हा ने अपने शोहर फिरौन से अपने ईमान को छुपा रखा था! जब फिरौन को पता चला कि हज़रते आसिया अल्लाह और उसके रसूल हज़रते मुसा अलैहिस्सलाम पर ईमान लाई है तो उसने हुक्म दिया कि उन्हे तरह-तरह कि तकलीफ दि जाए ताकि हज़रते आसिया अपना ईमान छोङ दे! लेकिन हज़रते आसिया ने अपने ईमान पर साबित कदम रही
तब फिरौन ने किंले मंगवाई और उनके जिस्म पर किले गङवा दी और फिर फिरौन कहने लगा अब भी वक्त है ईमान छोङ दो मगर हज़रते आसिया ने जवाब दिया तु मैरे वजूद पर कादिर है पर मेरा  दिल मेरे रब कि पनाह मै है अगर तु मेरे बदन के तुकङे -तुकङे कर दे तब भी मेरे दिल मे अल्लाह कि मोहब्बत बढती जायेगी मूसा अलैहिस्सलाम का वहा से गुजर हुआ तो हज़रते आसिया ने पुछा मेरा रब मुझसे राज़ी है या नही? हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम ने फरमाया ऐ आसिया आसमान के फरिश्ते तेरे ईन्तिज़ार मे है और अल्लाह तेरे कारनामों पर फख्र फरमाता है
दुआ कर तेरी हाजत पूरी होगी! हज़रते आसिया रज़ियल्लाहु अन्हा ने दुआ मांगी ऐ अल्लाह मुझे अपने ज्वारे रहमत मे जन्नत मे मकान अता फरमा मुझे फिरौन और ज़ालिम लोगो से निजात अता फरमा ,,,,,,

हज़रते सलमान रज़ियल्लाहु अन्हु फरमाते है कि हज़रते आसिया को धुप मे तकलीफ दी जाती थी जब लोग तकलीफ दे कर लोट जाते थे तो फरिश्ते अपने परो से अाप पर सांया किया करते थे और वह अपने जन्नत वाले घर को देखती रहती थी, ,,,,

हज़रते अबु हुरैराह रज़ियल्लाहु अन्हु फरमाते है कि जब फिरौन ने हज़रते आसिया रजियल्लाहु अन्हा को धुप मे लिटा कर चार किले उनके जिस्म मे गङवा दी और उनके सिने पर चक्की का पाट रख दिये गये तो हज़रते आसिया ने आसमान कि तरफ निगाह उठा कर अर्ज़ कि
"ऐ अल्लाह मेरे लिए अपने ज्वारे रहमत मे जन्नत मे एक मकान अता फरमा (मुकाशिफतुल कुलुब सफा 81)

फलसफा -वो नैक लोग सब तकलीफें बरदाश्त कर लेते थे पर अपना ईमान नही छोङते थे और इन मुसीबतों मे भी अल्लाह से कभी शिकवे शिकायत नही करते थे बस अल्लाह कि शुक्र गुजारी और जन्नत का सवाल करते रहते थे और हम अपने ईमान के नुर को बढाने के लिये क्या कर रहे है?

Sunday, January 17, 2016

मुश्किलें

👌Super line..

मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों 
के हिस्से में ही आती हैं...!!
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन 
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!

"रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ ए मंजिल के
मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा...!!"💫

☝☝☝☝☝

माँ

जरूर पढे

अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।।



एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने



गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे,

कि

अचानक उनका बेटा मेले मेँ खो गया,

दोनो पति-पत्नी

उसे मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़तेहै,



लेकिन लङका नही मिलता…



लङके कि माँ

जोर-जोर से रोने लगती है,



बाद मेँ पुलिस को सुचना देतेहै,



आधे घण्टे बाद

लङका मिल जाता है,

लङके के मिलते ही उसका पति

गाँव का टिकिट लेकर आता है,    

और वो सब बस

मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,



तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव

क्यो जा रहे हैं?

अपने घर नही जाना है क्या…?



तभी उसका पति बोला:

“तु तेरी औलाद

के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,



तो मेरी माँ

गाँव मेँ पिछले 10 साल से

मेरे बिना कैसे जी रही होगी..??



माँ-बाप का दिल दु:खाकर

आजतक कोई

सुखी नही हुआ.



कदर करनी है,

तो जीतेजी करो,

जनाजा उठाते वक़्त तो

नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं।।।।।।



प्लीज

सही लगे तो

सभी दोस्तो को जरुर भेजना ,

माँ–



माँ तो जन्नत का फूल है ,

प्यार करना उसका उसूल है ,

दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,

माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमो की मिट्टी ,

जन्नत की धूल है ,

अगर अपनी माँ से है प्यार ,

तो अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे।।

वरना

ये मेसेज आपके लिये फिजूल है।।